scorecardresearch
 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने शिवसेना ज्वॉइन कर ली है. शर्मा ने हाल ही में पुलिस फोर्स से अपना इस्तीफा दिया था.

Advertisement
X
शिवसेना में शामिल हुए प्रदीप शर्मा (Photo- Aajtak)
शिवसेना में शामिल हुए प्रदीप शर्मा (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • शिवसेना में शामिल हुए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा
  • नालासोपारा से लड़ सकते हैं आगामी विधानसभा चुनाव
  • 150 से भी ज्यादा एनकाउंटर को दे चुके हैं अंजाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने शिवसेना ज्वॉइन कर ली है. शर्मा ने हाल ही में पुलिस फोर्स से अपना इस्तीफा दिया था. शर्मा 150 से भी ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं.

आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में प्रदीप शिवसेना में शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से शर्मा के चुनाव लड़ने की संभावना है.

इस्तीफा देने के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थीं कि वे जल्द ही राजनीति में आ सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि इस्तीफा देने से पहले प्रदीप शर्मा ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे. वे ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) के प्रमुख थे. प्रदीप शर्मा को कुछ वर्षों के निलंबन के बाद दोबारा से बहाल किया गया था.

Advertisement

प्रदीप शर्मा ने स्वैच्छिक तौर पर रिटायरमेंट लिया था. प्रदीप शर्मा अपनी 35 साल की पुलिस की सेवा के दौरान काफी सुर्खियों में रहे. प्रदीप शर्मा ने 150 से ज्यादा अपराधियों और आतंकियों के साथ एनकाउंटर किया.

प्रदीप शर्मा ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा भेजा था जिसे राज्य के गृह विभाग ने मंजूर कर लिया था. फिलहाल वे अपने एनजीओ पीएस फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं.

कई विवादों में प्रदीप शर्मा का नाम

प्रदीप शर्मा और उनके सहयोगियों की हिरासत में 2003 में एक संदिग्ध आतंकवादी ख्वाजा यूनुस की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें अमरावती ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद 2008 में माफिया के साथ संबंध व फर्जी एनकाउंटर के आरोपों के बाद उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया था.

प्रदीप शर्मा ने हालांकि कानूनी लड़ाई जीती और उन्हें 2016 में पुलिस बल में फिर से बहाल कर दिया गया. दो साल पहले ही ठाणे एईसी प्रमुख के तौर पर उन्होंने सितंबर 2017 में फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर के छोटे भाई इकबाल को गिरफ्तार कर मुंबई व ठाणे में जबरन वसूली के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया. उत्तर प्रदेश में जन्मे और धुले (महाराष्ट्र) में आकर बसे 59 वर्षीय प्रदीप शर्मा की महाराष्ट्र पुलिस में सेवा मई 2020 तक थी.

Advertisement
Advertisement