scorecardresearch
 

महाराष्ट्र BJP की चौथी लिस्ट, खडसे की बेटी को टिकट, तावड़े और मेहता का कटा पत्ता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में भी एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी
  • BJP की लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का किया गया ऐलान
  • एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता को टिकट नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में भी पार्टी के तीन दिग्गज नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है. हालांकि पार्टी ने एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है.

4 अक्टूबर यानी आज चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख है और इसी के साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

इस चौथी लिस्ट में रोहिणी खडसे (मुक्ताईनगर), चरण सिंह ठाकुर (कटोल), प्रदीप पडोले (तुमसर), एडवोकेट राहुल धिकाले (नाशिक पूर्व), सुनील राने (बोरीवली), पराग शाह (घाटकोपर ईस्ट) और राहुल नारवेकर (कोलाबा) को बीजेपी ने टिकट दिया है.

Advertisement

कब है चुनाव?

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

Advertisement
Advertisement