लखीमपुर कांड (Lakhimpur Kheri Case) के विरोध में आज महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बंद (Maharashtra Band) का ऐलान किया है. बंद को शांतिपूर्ण तरीके से करने का दावा किया गया है, लेकिन इस बीच तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं. मुंबई में बसों पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद BEST बस सर्विस बंद हो गई है.
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को फिलहाल मुंबई में बंद कर दिया गया है. उसकी बसों पर कुछ जगहों पर पत्थरबाजी हुई थी. जानकारी दी गई है कि बेस्ट की 9 बसें, जिनमें से एक बस लीज पर ली गई है उसको नुकसान पहुंचा है. बसों पर ये हमले धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास हुए.
अब बेस्ट बसों के प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है, कहा गया है कि हालातों के जायजे के बाद ही बसों को डिपो से निकाला जाएगा.
मंत्री ने कहा - इस तरह की हरकतें न करें
बसों पर हो रहे हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, 'महा विकास अघाड़ी ने बंद का एलान किया था. हमारी मांग और आवाज़ पर जनता ने समर्थन दिया है. कई जगह यह बंद शांतिपूर्वक देखा गया है. कुछ जगहों पर पत्थरबाजी के मामले भी सामने आए हैं, जो ठीक नहीं है. लोग इस तरह की हरकतें न करें.'
बंद का असर मुंबई और आसपास के इलाकों में सुबह से ही देखने को मिलने लगा था. दुकानें, कमर्शल मार्केटों को बंद रखा गया है. जरूरत की चीजें बेचने वाली दुकानों को भी बंद कराया गया है. व्यापारियों ने कहा है कि बंद के समर्थन में वे लोग आधे दिन दुकान बंद रखेंगे. दुकानें शाम चार बजे के बाद खुलेंगी.
बंद के समर्थन में पुणे की सब्जी मंडी में भी बंद देखा गया. पुणे APMC के एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा, 'यहां सब्ज़ी-फल के रोज़ 800-900 वाहन आते हैं, लेकिन कल 2,000 वाहन आए थे. मंडी आज बंद रहेगी, कल से खुलेगी.'
बता दें कि लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया था. इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मामले में मुख्य आरोपी है, जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोप है कि आशीष ही वह कार चला रहा था, जिससे किसानों को कुचला गया.