महाराष्ट्र में सोमवार को दो बड़े हादसे हुए, जिसमें कुल 12 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा सोमवार तड़के पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इसके बाद दूसरी सड़क दुर्घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लाखनी में हुई, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने 17 लोगों को कुचल दिया. इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
Maharashtra: 7 killed, 10 injured after they were run over by a speeding vehicle in Bhandara's Lakhni. Injured admitted to hospital. Driver of the vehicle absconding, vehicle vandalised by locals. pic.twitter.com/yhyMoyo0Uy
— ANI (@ANI) April 30, 2018
दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले चालक मौके से फरार हो गए. वहीं, भंडारा जिले के लाखनी में हुए हादसे में घायल 10 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने वाहन से तोड़फोड़ की. इससे पहले सोमवार तड़के पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जो एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पुणे जा रहे है.
पुलिस निरीक्षक योगेश मोरे ने बताया कि मुंबई के उपनगरीय मानखुर्द के रहने वाले छह लोग शादी समारोह में भाग लेने वाहन से पुणे जा रहे थे. इस दौरान वाहन रास्ते में खराब हो गया. इसके बाद वाहन में सवार पांच लोग नीचे उतरकर उसे धक्का देने लगे. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि पनवेल के निकट हुए इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना में छठा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संतोष प्रजापति (40), अयोध्या यादव (26), राशिद खान (24), जुमन शेख (45) और दिनेश जायसवाल (30) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद टेम्पो चालक घटनास्थल से फरार हो गया. उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
हाल के दिनों में महाराष्ट्र में कई सड़क हादसे देखने को मिले हैं. इस साल के शुरुआत में कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस नदी में गिर गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में खराब सड़के भी कई बार सड़क हादसे की वजह बन जाती हैं. खराब सड़कों को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.