महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग भिवंडी के एक केमिकल गोदाम में लगी है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आसपास के गोदाम को भी खाली कराया गया है.
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.
Maharashtra: Fire broke out in a chemical godown in Bhiwandi. Fire fighting operations underway. pic.twitter.com/CM3iG9yO1x
— ANI (@ANI) July 23, 2019
इससे पहले मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. आग के कारण बिल्डिंग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. दमकल विभाग की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी को सुरक्षित बचाया.
सोमवार को ही कोलकाता के साल्ट लेक में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी. दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इसके अलावा दिल्ली के जनपथ रोड पर किदवई भवन में भी सोमवार को आग लग गई थी.