scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुणे में चाइनीज मांझे ने काट दी बाइक सवार युवक की गर्दन, दो दिन बाद अस्पताल में मौत

पुणे जिले के दौंड शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. यूपी के गोरखपुर जिले के रहने वाले 45 वर्षीय पन्नालाल यहां फ्लोरिंग सप्लायर का काम करते थे. शनिवार की दोपहर वह बाइक से काम पर जा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने से कभी पक्षी तो कभी बाइक सवार शख्स चपेट में आ जाते हैं, जिसमें उनकी मौत तक हो जाती है. ऐसा ही महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुआ है. यहां चाइनीज मांझे ने आज एक और जान ले ली. दौंड शहर में एक बाइक सवार शख्स चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसका गला कट गया. मृतक की पहचान यूपी के गोरखपुर जिले के रहने वाले पन्नालाल यादव के रूप में हुई है.

Advertisement

पुणे जिले के दौंड शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. यूपी के गोरखपुर जिले के रहने वाले 45 वर्षीय पन्नालाल यहां फ्लोरिंग सप्लायर का काम करते थे. शनिवार की दोपहर वह बाइक से काम पर जा रहे थे. इस समय दौंड के नगर मोरी चौक में एक व्यक्ति चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था. 

शनिवार को कराया गया था अस्पताल में भर्ती 

बाइक सवार पन्नालाल ने मांझा नहीं देखा, इसलिए मांझे ने उनका गला रेंत दिया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया. पन्नालाल की श्वांसनली मांझे से कट गई थी. डॉक्टर ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement