scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: विधानसभा के बाद अब स्थानीय निकाय पर नजर... महाविजय 3.0 अभियान की शुरुआत करेगी BJP

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार शाम सभी भाजपा जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पहले सत्र की शुरुआत करेंगे, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संबोधन शामिल होंगे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निकाय चुनाव को लेकर मंथन में जुटे हैं (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निकाय चुनाव को लेकर मंथन में जुटे हैं (फाइल फोटो)

भाजपा ने शिरडी में शनिवार से दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद पार्टी अब राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इस बैठक में महाविजय 3.0 अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शामिल होंगे. इस अभियान का उद्देश्य राज्य में विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराना है, जहां 2022 से चुनाव होने हैं.

Advertisement

बैठकें और सत्र

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार शाम सभी भाजपा जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पहले सत्र की शुरुआत करेंगे, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संबोधन शामिल होंगे.

मुख्य फोकस क्षेत्र

बैठक में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जमीनी हालात का मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. पार्टी संगठनात्मक फेरबदल और राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा करेगी ताकि विधानसभा चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराया जा सके.

महाविजय 3.0 अभियान की शुरुआत के साथ, महाराष्ट्र भाजपा राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में मजबूत प्रभाव डालने के लिए कमर कस रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement