बीजेपी विधायक राम कदम हमेशा से ही बड़ी और लग्जरी कारों के शौकीन रहे हैं और नोटबंदी जैसी चीजों का उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता. मुंबई के यह विधायक हाल में अपने बेटे के बर्थडे पर लग्जरी कार गिफ्ट कर चर्चा और विवाद में आए थे. उन्होंने इस गिफ्ट कार की फोटो ट्वीट की थी, जिसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया था.
एक हफ्ते पहले जब पूरे देश करेंसी नोटों की तंगी से जूझ रहा था, तब बीजेपी विधायक ने अपने बेटे को गिफ्ट करने के लिए मर्सिडीज कार खरीदी और खुलेआम इसका भौंडा प्रदर्शन करते हुए ट्विवटर पर फोटो भी शेयर कर दी. मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार इस मामले में सफाई देते हुए राम कदम ने कहा कि यह फोटो उन्होंने नहीं, बल्कि उनकी सोशल मीडिया टीम ने शेयर की थी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बेटे को देने के लिए लग्जरी कार चेक से खरीदी थी और यह पूरी तरह से व्हाइट मनी थी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्विटर पर ट्रॉल करने वाले कई महत्वपूर्ण लोगों ने बाद में उनसे माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा और वह खुद कारों के दीवाने हैं, इसलिए बेटे के जन्मदिन पर कार गिफ्ट करना एक पारिवारिक परंपरा निभाने जैसा है. कदम ने शेखी बघारते हुए कहा कि जब उनका बेटा एक साल हुआ, तभी उन्होंने एक पजेरो कार गिफ्ट किया, जब वह पांच साल का हुआ तो उसे बीएमडब्ल्यू 7 सिरीज की कार गिफ्ट की. उनका बेटा जब दो साल का था तब से ही उसका पसंदीदा खिलौना कारों की चाबी रही है, उसने पहला शब्द ही 'चाबी' बोला था.
कदम के जीवन के बारे में एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशति की गई है, जिसमें कारों को काफी जगह मिली है. उन्हें सबसे ज्यादा जगुआर ब्रांड की कारें पसंद हैं. कारों की इस दीवानगी के बारे में कदम का कहना है कि उनका बचपन काफी गरीबी में मुंबई की झुग्गी बस्ती 'विखरोली' में बीता है, शायद अभावों मे जीने की वजह से ही उन्हें अब महंगी चीजों का शौक है. उनके पास हमर एच3,,लेक्सस 470, बेंटली आरनेज,आरआर घोस्ट जैसी लग्जरी कारें हैं. मुंबई के घाटकोपर में बने उनके भव्य आवास में हर रविवार को दरबार लगता है, जिसमें वे लोगों की समस्याएं सुनते हैं.