महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक प्रदेश के जलाना में सोमवार से शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी अहम निर्णय ले सकती है.
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अध्यक्ष रावसाहब दानवे से लेकर पार्टी के सभी विधायक, सांसद, प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के जिला अध्यक्ष, लोकसभा विस्तारक समेत प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि जालना में महत्वपूर्ण राज्य कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले आरएसएस ने औरंगाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के जिलों में शामिल जिसे संघ देवगिरी प्रांत के रूप में बनाया है.
सूत्रों की मानें तो आरएसएस की इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों पर भी विचार-विमर्श किया गया. सीएम फडणवीस ने संघ की इस बैठक में सूखे से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया.
सोमवार को जालान में शुरू हो रही राज्य कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे करेंगे. जबकि सीएम फडणवीस समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
माना जा रहा है कि दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में मराठवाड़ा को सूखा ग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. इसके अलावा शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है.
बीजेपी कोर कमेटी की दो दिनों तक चलने वाली यह बैठक लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के मकसद से आयोजित की जा रही है.