भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की मुंबई अंधेरी सीट से उम्मीदवार वापस लेना का फैसला लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ये ऐलान किया. मुंबई अंधेरी सीट पर शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. उद्धव गुट (शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने इस सीट से उनकी पत्नी रुतुजा लटके को टिकट दिया है. इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी से इस सीट पर रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने की अपील की थी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुराजी पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंधेरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वे अपना नामांकन वापस लेंगे. इससे पहले राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बीजेपी उम्मीदवार को वापस लेने की मांग की थी.
कांग्रेस- एनसीपी ने उद्धव खेमे के उम्मीदवार का समर्थन किया
एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार ने भी उद्धव के उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान किया है. इससे पहले शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाइक ने भी पत्र लिखकर अंधेरी में शिवसेना उम्मीदवार को निर्विरोध करने की अपील की थी.
राज ठाकरे के पत्र पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पत्र सद्भावना के उद्देश्य से भेजा गया है. उन्होंने कहा था कि इस पर फैसला लेने से पहले उन्हें पार्टी नेतृत्व से बात करनी होगी. राज ठाकरे ने बीजेपी नेताओं को लिखे पत्र में कहा था कि मनसे 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में दिवंगत विधायक के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हुए चुनाव नहीं लड़ेगी.
उन्होंने फडणवीस से अपील करते हुए कहा था, मैं आपसे अपील करता हूं कि इस उपचुनाव में बीजेपी न उतरे और रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा न करे. उन्होंने कहा था कि मैंने दिवंगत रमेश लटके की यात्रा और राजनीतिक क्षेत्र में विकास देखा है. रमेश लटके का इस साल मई में कार्डिक अरेस्ट होने से निधन हो गया था. कांग्रेस और एनसीपी ने भी रुतुजा के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया है.