महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई तहसील के अर्धा मसाला गांव में मस्जिद के अंदर दो युवकों ने विस्फोट कर दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है.
मध्यरात्रि 3 बजे हुआ धमाका
घटना मध्यरात्रि करीब तीन बजे की है. अर्धा मसाला गांव की मस्जिद में दो युवकों ने जिलेटिन का उपयोग कर विस्फोट किया. इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने स्वयं गांव पहुंचकर जांच शुरू की.
इसके अलावा, संभाजीनगर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. तलवाडा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.
बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच
वहीं, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है. बीड पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि पुलिस अपना काम कर रही है. कोई भी हंगामा या गड़बड़ न करे.