मुंबई अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के बीच मुकाबला है. 2019 के विधानसभा चुनाव में अंधेरी पूर्व से जीते शिवसेना विधायक रमेश लटके का इस साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, इसलिए इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. मुंबई में कई दिनों तक चले इस्तीफे के बड़े ड्रामे के बाद ऋतुजा लटके आज नामांकन भरने जा रही हैं.
ऋतुजा लटके बीएमसी के अंधेरी वार्ड में क्लर्क थीं, वह दस साल से अधिक समय से नगर निगम में कार्यरत थीं. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आम जनता की सेवा की. हालांकि ऋतुजा लटके अपने पति के जीवित रहते राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं थीं. अदालत से फटकार के बाद बीएमसी से ने ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
दरअसल उपचुनाव को देखते हुए उन्होंने एक महीने पहले अपना इस्तीफा दे दिया था. तब बीएमसी ने तकनीकी खामी का हवाला देते हुए ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर नहीं किया. वहीं शिवसेना के उद्धव गुट के नेताओं ने बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल पर आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता पर काबिज सीएम एकनाथ शिंदे के इशारे पर काम कर रहे हैं.
ऐसे में ऋतुजा लटके ने बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बता दें कि अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 8 वार्ड हैं. ऋतुजा लटके के लिए एक समर्थन रैली होगी, जहां महाविकास अघाड़ी के साथ ऋतुजा अपना नामांकन दाखिल करेंगी.