scorecardresearch
 

महाराष्ट्र सरकार महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देगी भत्ता, उद्धव बोले-'चद्दर लगी फटने, तो खैरात लगी बटने'

वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा.

Advertisement
X
अजित पवार ने बजट पेश किया
अजित पवार ने बजट पेश किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानमंडल में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक देने की योजना की घोषणा की गयी है. यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा. महाराष्ट्र के बजट पर यूबीटी सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, 'चद्दर लगी फटने, तो खैरात लगी बटने.' राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है. 

Advertisement

वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा. राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है. 

एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' के तहत पांच सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा. सभी पात्र लड़कियों को प्रोफेशनल कोर्स में (इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, आदि) मुफ्त में शिक्षा मिलेगी. इन कोर्स की फीस सरकार भरेगी.

Advertisement

बजट की मुख्य घोषणा
अटल बांस समृद्धि योजना के माध्यम से 10 हजार हेक्टेयर निजी भूमि पर बांस का रोपण किया जाएगा. प्रति बांस पौधे पर 175 रुपए का अनुदान मिलेगा. राज्य में बंजर भूमि पर बड़े पैमाने पर बांस का रोपण किया जाएगा. नंदुरबार जिले में 1 लाख 20 हजार एकड़ क्षेत्र में बांस का रोपण होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement