महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक ट्रेवल्स बस में अचानक आग (Fire in Bus) लग गई. उस समय बस में यात्री बैठे थे. जानकारी होने पर तुरंत चालक ने बस को रोका और आनन-फानन में सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी ये बस चंद्रपुर से गढ़चिरौली जा रही थी. उसी दौरान लोहारा गांव के पास चलती बस में किसी वजह से अचानक आग लग गई. इस बात की जानकारी जब बस चला रहे चालक को हुई तो उसने तत्परता दिखाते हुए बस को सुरक्षित जगह पर रोका. इसके बाद बस में सवार सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. तुरंत सूचना नजदीकी दमकल को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड (Fire brigade) मौके पर पहुंची, तब तक देखते ही देखते बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई. बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ट्रक में लगी थी आग और ऐसे ही 4 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा ड्राइवर और फिर...
बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले देखते ही देखते बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई. घटना में बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. इस बात की छानबीन की जा रही है कि बस में आग लगने की वजह क्या रही.
यह भी पढ़ें: