महाराष्ट्र सरकार ने यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए गए.
यहूदी छात्रों का अब मिलेगा छात्रवृति का लाभ
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट ने यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के अलावा इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पीटल को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का फैसला लिया. ये अस्पताल पहले इचलकरंजी नगर परिषद के अधीन था. यहूदी समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने के बाद अब यहूदी छात्रों को महाराष्ट्र सरकार के छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.
आतंक विरोधी स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी
इसके अलावा फड़नवीस कैबिनेट ने नागपुर के सुराबुलडी में उग्रवाद और आतंकवाद विरोधी स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस फैसले को लेकर पिछले काफी दिनों से महाराष्ट्र सरकार विचार कर रही थी. इस स्कूल में आतंक के खिलाफ लड़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी.