महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मुलाकात की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर ये मीटिंग हुई है.
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष शामिल हुए. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. वहीं सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस से पूरी जानकारी मांगी है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के दोनों गुटों की याचिकाओं को लेकर भी चर्चा हुई है.
दरअसल इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने इन नेताओं से सीएम शिंदे के साथ मुलाकात की थी, लेकिन अब अकेले में शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करना यही दिखा रहा है कि ये चर्चा कैबिनेट मंत्रियों के पोर्टफोलियो और विभागों के बंटवारे को लेकर ही हुई होगी. बता दें कि शनिवार की शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. उससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.
शिंदे और फडणवीस ने की थी साझा पीसी
इससे पहले शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें शिंदे ने बताया था कि मुंबई लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र की नई सरकार जनता के लिए है. महाराष्ट्र के नए सीएम ने कहा था कि हमारी सरकार के पास बहुमत है. हमारे पक्ष में 164 विधायक हैं, जबकि विपक्ष के पास 99 विधायक हैं. महाराष्ट्र की नई सरकार जनता के लिए काम करेगी. मैंने शिवसेना-बीजेपी की सरकार इसलिए बनाई क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ऐसा चाहती थी. यह जनता की इच्छा की सरकार है. इस सरकार को केंद्र सरकार से मदद मिलेगी.