scorecardresearch
 

शिवसेना के नेता को धमकाया, MNS विधायक पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गरगर्मी तेज हो गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक राम कदम के खिलाफ शिवसेना के एक स्थानीय नेता को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गरगर्मी तेज हो गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक राम कदम के खिलाफ शिवसेना के एक स्थानीय नेता को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कदम ने घाटकोपर उपनगर में शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता सुधीर मोरे को मंगलवार की रात कथित तौर धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि कदम ने फोन कर चेतावनी दी कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने उनके खिलाफ दुष्प्रचार अभियान बंद नहीं किया तो उन्हें गंभीर नतीजा भुगतना होगा.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम व्हानमाने ने बताया कि मोरे की शिकायत पर घाटकोपर विधानसभा सीट से मनसे विधायक कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement