scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: चंद्रपुर में तीन बाघों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

चंद्रपुर के चिमूर वन में एक नाले के किनारे तीन बाघ मृत पाए गए हैं. इनमें एक बाघिन और उसके 2 शावक, जिनकी उम्र 8 से 9 महीने है. गांव के लोगों ने बाघों के मरने की जानकारी वन विभाग को दी.

Advertisement
X
मृतक बाघ की तस्वीर (फोटो-ANI)
मृतक बाघ की तस्वीर (फोटो-ANI)

Advertisement

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन बाघों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इनमें एक बाघिन और उसके दो शावक शामिल हैं. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. दरअसल, चंद्रपुर के चिमूर वन परिक्षेत्र में एक नाले के किनारे तीन बाघ मृत पाए गए हैं. इनमें एक बाघिन और उसके 2 शावक, जिनकी उम्र 8 से 9 महीने है. गांव के लोगों ने बाघों के मरने की जानकारी वन विभाग को दी. घटनास्थल के पास एक चित्तल भी मृत मिला, जिसके दो पैर टूटे हुए हैं.

देश में बाघों की मौत का सिलसिला जारी है जबकि सरकार इन्हें बचाने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. जिम कॉर्बेट में बाघों की मौत से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें पता चला कि तीन मई 2019 को दो बाघों की लड़ाई में एक नर बाघ की मौत हुई. 27 मई 2019 को बाघों के बीच संघर्ष में एक बाघ को जान गंवानी पड़ी.

Advertisement

पिछले महीने सरिस्का बाघ अभयारण्य में अपने पैर की चोट से परेशान सरिस्का के नए 'सुल्तान' बाघ ST16 (एसटी16) की अचानक मौत हो गई. वन विभाग ने बाघ का इलाज किया था. बाघ पिछले तीन दिन से अपने पैर से लंगड़ा रहा था. ऐसे में बाघ को ट्रेंकुलाइज कर उसके जख्म का इलाज किया गया था. 'सरिस्का' में पिछले डेढ़ साल में 4 बाघ और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement