राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से नेताओं की विदाई का सिलसिला जारी है. अब शिवाजी के वंशज छत्रपति उदयन राजे भोसले ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी से इस्तीफा दे दिया. शिवाजी महाराज के 13वें प्रत्यक्ष वंशज छत्रपति उदयन राजे कल यानी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि उदयन राजे भोसले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चार्टड विमान से दिल्ली जा रहा हैं जहां वह लोकसभा अध्यक्ष को अपनी इस्तीफा सौंपेंगे, और कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. भोसले के बीजेपी में शामिल होने के साथ उनका एनसीपी के साथ 10 साल का रिश्ता खत्म हो जाएगा.
बता दें कि एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भास्कर जाधव आज शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. जाधव ने आज सुबह औरंगाबाद में विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंप दिया. जाधव फिर मुंबई जाएंगे और शिवसेना में शामिल होंगे. जाधव गुहागर विधानसभा सीट से फिलहाल विधायक हैं.
शिवसेना में जाना जाधव के लिए घर वापसी होगी. वह कुछ साल पहले शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हुए थे. जाधव NCP-कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. उन्हें महाराष्ट्र एनसीपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी.
एनसीपी का दामन छोड़ शिवसेना में शामिल होने वालों की सूची बढ़ती ही जा रही है. भास्कर जाधव से पहले एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचद, बबनराव पचपुते, मुंबई के अध्यक्ष सचिन अहीर, राज्य महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पार्टी छोड़ शिव सैनिक बन गए.
बता दें कि भास्कर जाधव पिछले एक महीने में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. लिहाजा इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. शुक्रवार को शिवसेना में उनके शामिल होने के साथ ही इन अटकलों पर मुहर लग जाएगी.