महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उन सभी लोगों से मांफी मांगी है जिन्हें मुंबई पुलिस ने 'बेवजह' बीच सड़क पर रोक दिया. ट्विटर पर उन्होंने दलील भी पेश की कि वो खुद VIP कल्चर के खिलाफ हैं.
My sincere apologies to those who were stopped by police unnecessarily. People in the state
have always seen me stopping at traffic signals.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 1, 2015
दरअसल, सीएम फड़नवीस रविवार को मुंबई में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक फैशन शो में पहुंचे थे. सीएम के काफिले के चलते सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग
गया. आलम ये रहा कि स्पोर्ट्स क्लब के कुछ सदस्यों को भी क्लब में एंट्री नहीं मिली.जैसे ही मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, सीएम फड़नवीस ने फौरन ट्विटर पर मामले की जांच का आश्वासन दे दिया.
I would make inquiry into the NSCI incidence.Its unfortunate that people are put to such
trouble.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 1,
2015
I don't believe in VIP culture. Unless there is emergency or real threat perception inputs
police shouldn't trouble the people.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 1, 2015
एक तरफ क्लब के बाहर सड़क पर इतना हंगामा हो रहा था, दूसरी तरफ सीएम को इसकी जानकारी तक नहीं थी. कैंसर पीड़ितों के लिए आयोजित जिस कार्यक्रम में फड़नवीस पहुंचे थे
उसे बीजेपी नेता साइना एनसी होस्ट कर रही थी. उन्होंने भी घटना के लिए लोगों से मांफी मांगी है.
To the inconvenienced NSCI members my sincere apologies. We wanted ALL members to be part
of the show. Onus is on me. ShainaNC (@ShainaNC) March 1,
2015