महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को खतरा होने की विशेष सूचना मिलने के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. राज्य के खुफिया विभाग (SID) को सीएम शिंदे की जान को खतरा होने की विशेष जानकारी मिली थी.
एजेंसी के मुताबिक राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुम्ब्रे ने सीएम एकनाथ शिंदे की जान को खतरे सूचना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन हमें जो इनपुट मिला है उसके बाद हमने आवश्यक कार्रवाई की है और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि ठाणे में शिंदे के निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास 'वर्षा' की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
CM शिंदे बोले- मैं धमकियों से डरने वाला नहीं
वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. गृह विभाग और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सक्षम हैं. और मुझे उन पर पूरा भरोसा है. मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा. मुझे जनता के लिए काम करने से कोई नहीं रोक सकता. मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा.
शिंदे 5 अक्टूबर को मुंबई के MMRDA मैदान में अपनी पहली दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं. शिंदे इसी साल साल जून में सूबे के मुख्यमंत्री बने थे.
एजेंसी के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में भी शिंदे को एक धमकी पत्र मिला था. आशंका जताई गई थी कि नक्सलियों ने उन्हें ये पत्र भेजा था, जब वह शहरी विकास मंत्री थे और नक्सलवाद से प्रभावित गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री भी थे.
इसी साल शिवसेना के कई बागी विधायकों के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी. इसके बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बने थे. उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
ये भी देखें