महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदले जाने की खबरों के बीच मौजूदा सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैंने जनता के लिए काम किया है. हो सकता है कि सत्ता के दलाल उनसे संतुष्ट ना हों.'
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बदले जाने की सुगबुगाहट है. खबर है कि महाराष्ट्र, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. यही नहीं महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ भी बदले जाने की खबर है.
खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को हटाने या पद पर बनाए रखने का फैसला सोमवार को लिया जा सकता है. सीएम पद की रेस में सुशील कुमार शिंदे का नाम सबसे आगे है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नाम की चर्चा है.