scorecardresearch
 

मोहनीश बहल के स्वीमिंग पूल में बच्‍ची का शव मिला

टीवी और फिल्म अभिनेता मोहनीश बहल के स्वीमिंग पूल में एक नवजात बच्ची का शव पाया गया है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि शव बहल के निजी स्वीमिंग पूल में कैसे पहुंचा. जानकारी के मुताबिक बहल के खारेगांव स्थित फार्म हाउस के चौकीदार ने सबसे पहले नवजात के शव को देखा.

Advertisement
X
मोहनीश बहल की फाइल फोटो
मोहनीश बहल की फाइल फोटो

टीवी और फिल्म अभिनेता मोहनीश बहल के स्वीमिंग पूल में एक नवजात बच्ची का शव पाया गया है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि शव बहल के निजी स्वीमिंग पूल में कैसे पहुंचा. जानकारी के मुताबिक बहल के खारेगांव स्थित फार्म हाउस के चौकीदार ने सबसे पहले नवजात के शव को देखा.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नवजात का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था, वहीं चिकित्सकों के अनुसार नवजात तीन या चार दिन की थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मोहनीश सूचना पाते ही तुरंत अपने फार्म हाउस पहुंचे. नवजात का शव देखकर वह काफी विचलित हो गए थे. वह पुलिस कार्रवाई पूरी होने के तक वहीं मौजूद रहे.'

Advertisement
Advertisement