scorecardresearch
 

CM देवेंद्र फड़नवीस ने पीएम मोदी से की सूखे पर चर्चा, मिला मदद का आश्वासन

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद फड़नवीस ने बताया कि बैठक के दौरान सूखे से निपटने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर चर्चा हुई. इस बैठक में आने वाले मानसून को देखते हुए भी मौजूदा हालात पर बातचीत की गई.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस

Advertisement

सूखे से प्रभावित तीन राज्य यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य में सूखे, पानी की किल्लत और इसके लिए बनाई गई सरकार की नीतियों की जानकारी पीएम मोदी को दी.

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद फड़नवीस ने बताया कि बैठक के दौरान सूखे से निपटने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर चर्चा हुई. इस बैठक में आने वाले मानसून को देखते हुए भी मौजूदा हालात पर बातचीत की गई. सीएम फड़नवीस ने बताया कि राज्य के करीब 11 हजार गांव सूखे की चपेट में हैं. सूखे से निपटने के लिए उन्होंने केंद्र से मदद की गुहार लगाई है. पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम ने बताया कि यवतमाल में किसानों की आत्म हत्या दर घटी लेकिन एक दो अन्य जिलों में आत्म हत्या दर बढ़ी भी है. इस मामले पर भी पीएम से चर्चा हुई. फड़नवीस ने बताया कि 20 लाख नए किसानों को क्रेडिट सिस्टम में लाने का लक्ष्य है. राज्य में 1 करोड़ 13 लाख किसानों को पीएम फसल बीमा योजना में लाया गया है. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से मराठवाड़ा और विदर्भ ते 4 हजार गांवों में नई कृषि योजना चलेगी. देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य के लिए 4500 करोड़ रुपये की मांग की थी. जिसमें 3500 करोड़ मिले हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की इस मुलाकात से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राज्य में सूखे की स्थिति के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement