महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने शो के माध्यम से सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है और इसे लेफ्ट लिबरल्स और अर्बन नक्सल्स की चाल बताया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हास्य और व्यंग्य की सराहना की जानी चाहिए, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग अव्यवस्था फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य प्रमुख हस्तियों के खिलाफ बयान देने के लिए कुणाल कामरा की आलोचना की और कहा कि वह विवाद पैदा करके प्रसिद्धि चाहते हैं. उन्होंने कामरा की कॉमेडी को लो-स्टैंडर्ड वाला बताया और उन पर एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की विरासत को एकनाथराव शिंदे आगे बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतरे उद्धव ठाकरे, बोले- गाने में कोई कमी नहीं, जो गद्दार है, वो गद्दार है
उन्होंने कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने बता दिया कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है. महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बालासाहेब ठाकरे की पार्टी माना है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या शिंदे का विरोध करने के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को किसी ने पैसे दिए हैं. सीएम फडणवीस ने भारतीय संविधान की तस्वीर हाथ में लिए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए भी कुणाल कामरा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर कामरा ने वास्तव में संविधान पढ़ा होता, तो इस तरह की टिप्पणियां नहीं करते.
यह भी पढ़ें: 'संविधान पढ़ा नहीं, दूसरों की आजादी पर...', कुणाल कामरा पर बरसे CM फडणवीस, देखें
देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र में किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने राष्ट्रीय संस्थाओं और हस्तियों का अपमान करने के लिए लेफ्ट लिबरल्स, जिन्हें अर्बन नक्सल्स के रूप में भी जाना जाता है, पर विशेष रूप से निशाना साधा तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें सबक सिखाएंगे. उन्होंने कुणाल कामरा के कृत्य की तुलना रणवीर इलाहाबादिया द्वारा हाल ही में पैरेंट्स पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से की.