scorecardresearch
 

देवेंद्र फडणवीस के चेहरे पर मुस्कान, एकनाथ शिंदे का चेहरा... क्या कहती हैं मुलाकात की ये तस्वीरें?

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार रात को एक बेहद अहम बैठक हुई. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन्हीं तस्वीरों में जहां बाकी नेता मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं शिंदे के चेहरे की गंभीरता ने ध्यान खींचा है.

Advertisement
X
देवेन्द्र फडणवीस, अमित शाह और एकनाथ शिंदे
देवेन्द्र फडणवीस, अमित शाह और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह तय हो गया था कि महायुति में से ही कोई नेता राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन वास्तव में वह नेता कौन होगा, इसके लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है और तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं. नए सीएम पर मंथन के लिए गुरुवार रात (28 नवंबर) गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे.

Advertisement

इसी मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर में दिख रहा है कि महाराष्ट्र के बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस के चेहरे पर मुस्कान है लेकिन एकनाथ शिंदे के चेहरे पर भावशून्यता है और वह गंभीर दिख रहे हैं.

तीनों नेताओं ने अमित शाह के साथ करीब 3 घंटे तक बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री समेत संभावित मंत्रियों को लेकर भी चर्चा हुई. इस बैठक से पहले तीनों नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया जिसकी फोटो सामने आई है, जिससे एक नई चर्चा छिड़ गई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन? शाह के घर 3 घंटे मैराथन मीटिंग, लेकिन नहीं हो पाया फैसला... मुंबई लौटे महायुति नेता

पहली फोटो: इस फोटो में देवेंद्र फडणवीस फूलों का गुलदस्ता देकर अमित शाह का स्वागत कर रहे हैं. तो एकनाथ शिंदे बगल में खड़े हैं. इस फोटो में देवेंद्र फडणवीस मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि उनकी मुस्कान बहुत कुछ कहती है. चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा सकती है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काफी शांत नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उनका चेहरा भी मायूस सा लग रहा है. इसलिए चर्चा है कि शिंदे को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने का मौका नहीं मिल सकता है.

दूसरी फोटो: दूसरी फोटो में अजित पवार फूलों का गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर अमित शाह का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में भी अमित शाह, अजित पवार, जेपी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे खुलकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो में भी एकनाथ शिंदे बेहद शांत नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फडणवीस होंगे CM! डिप्टी के लिए शिंदे नरम लेकिन... अमित शाह के साथ बैठक से क्या निकले संकेत?

यहां भी उनका चेहरा बिल्कुल भावहीन नजर आ रहा है.अब इन दोनों तस्वीरों के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए हमें अभी दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement