scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा महाराष्ट्र में महायुति का भविष्य? CM शिंदे ने दिया जवाब- VIDEO

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम राज्य में और अधिक उद्योग लाने का प्रयास कर रहे हैं. जब वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हुआ, तब मेरी सरकार को सिर्फ 2 महीने हुए थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. महाराष्ट्र उद्योग अनुकूल राज्य है और आने वाले समय में कई बड़े इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट यहां लगेंगे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (Photo: X/@Shivsena)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (Photo: X/@Shivsena)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजतक से खास बातचीत में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने राज्य में महायुति कितनी दमदार है, आम चुनाव में शिवसेना का प्रदर्शन कैसा रहेगा जैसे सवालों के जवाब दिए और अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात की. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं हमारी सरकार के कार्यकाल में  महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए काम से बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रदर्शन हमें लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनावों में आगे ले जाएगा. 

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम राज्य में और अधिक उद्योग लाने का प्रयास कर रहे हैं. जब वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हुआ, तब मेरी सरकार को सिर्फ 2 महीने हुए थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. महाराष्ट्र उद्योग अनुकूल राज्य है और आने वाले समय में कई बड़े इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट यहां लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार है. शुरुआती सरकार ने सब कुछ बंद कर दिया था.

महाराष्ट्र से पीएम मोदी की अपेक्षा और लोकसभा चुनावों के बारे में एकनाथ शिंदे ने कहा- हम चुनाव को चुनाव की तरह लड़ते हैं. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र सरकार के कामकाज से खुश हैं. इसलिए वह रैलियां करने के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं. वह 9 या 18 रैलियां कर सकते हैं. उनकी रैलियां विपक्ष पर भारी पड़ेंगी, इसलिए वे इसे मुद्दा बनाते हैं. मेरे लिए हर चुनाव करो या मरो जैसा है. 

Advertisement

क्या महाराष्ट्र में महायुति का भविष्य लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, 'मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन करेगा. हमारी सरकार काम कर रही है. महायुति में कोई समस्या नहीं है.' शिवसेना को गठबंधन में कम सीटें मिलने पर उन्होंने कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि हमें 15 सीटें मिलेंगी. कार्यकर्ताओं की हमेशा कुछ मांगें होती हैं, वे अधिकतम सीटों की उम्मीद करते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है.'

ने कहा, 'मेरी पार्टी में टिकट और उम्मीदवारों के बारे में निर्णय बीजेपी नहीं लेती. हमने योग्यता के आधार पर निर्णय लिया कि किसे चुना जाविपक्षी महा विकास अघाड़ी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ​उम्मीदवारों के चयन में बीजेपी की दखलंदाजी के आरोपों पर एकनाथ शिंदे सकता है, यह नहीं कि जिन लोगों की टिकटें काटी गईं वे खराब थे. बल्कि मैंने उन्हें समझाया और उन्हें सम्मान दिया जाएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement