scorecardresearch
 

'अंधविश्वास की वजह से आधिकारिक CM आवास वर्षा में शिफ्ट नहीं हो रहे फडणवीस', संजय राउत का दावा

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अंधविश्वास के कारण दक्षिण मुंबई में स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी निवास 'वर्षा' में नहीं गए हैं. संजय राउत के आरोपों पर फिलहाल देवेंद्र फडणवीस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
X
संजय राउत (File Photo)
संजय राउत (File Photo)

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अंधविश्वास की वजह से दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 'वर्षा' में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं.

Advertisement

संजय राउत ने आरोप लगाया कि गुवाहाटी में कामख्या मंदिर की यात्रा के दौरान भैंसों की बलि दी गई और उन भैंसों के सींग 'वर्षा' के परिसर में इसलिए दफनाए गए ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी शिंदे को ही हासिल हो सके.

यह भी पढ़ें: सीएम फडणवीस की बैठक में फिर नहीं पहुंचे शिंदे, दूसरी बार अहम मीटिंग से रहे नदारद

'देवेंद्र फडणवीस 'वर्षा' में क्यों नहीं जा रहे हैं?'

संजय राउत ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस 'वर्षा' में क्यों नहीं जा रहे हैं? मुख्यमंत्री ने कहा है कि भले ही वह वहां जाएं, लेकिन वहां नहीं सोएंगे. यह क्या है? शिवसेना के 'लिंबू सम्राट, लिंबू मिर्ची' (काला जादू करने वालों का संदर्भ) को इसका जवाब देना चाहिए." राउत ने कथित तौर पर कहा है कि बीजेपी के भीतर यह चर्चाएं थीं कि गुवाहाटी में बलि दिया गया भैंस का सींग 'वर्षा' के लॉन में दफनाया गया ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी और को न मिल सके.

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने संजय राउत को दिया जवाब

मुख्यमंत्री के सहयोगियों की ओर से राउत के आरोपों पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने तीखे अंदाज में कहा, "राउत उस क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. उन्हें यह अच्छी तरह पता होना चाहिए." बता दें कि एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं. 

यह भी पढ़ें: MVA सरकार के दौरान फडणवीस और शिंदे को झूठे मामलों में फंसाने की 'साजिश' की जांच करेगी SIT

इस पहले भी, राउत ने आरोप लगाया था कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद गुवाहाटी में भैंसों की बलि दी थी और अन्य बागी शिवसेना विधायकों के साथ वापस महाराष्ट्र लौटने से पहले असम के एक होटल में ठहरे थे.

अंधविश्वास ने सत्ता के गलियारों को घेर लिया!

राउत ने फडणवीस से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों वे 'वर्षा' में नहीं रह रहे हैं, जो कि राज्य का "गौरव" है. उन्होंने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और महात्मा फुले, प्रभोधनकर ठाकरे, और गाडगे महाराज जैसे समाज सुधारकों की भूमि है, जिन्होंने अंधविश्वासों के खिलाफ आवाज उठाई. फिर भी, अब ऐसा प्रतीत होता है कि अंधविश्वास ने सत्ता के गलियारों को घेर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement