भड़काऊ फेसबुक पोस्ट को लेकर पुणे में 24 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल मोहसिन सादिक शेख की हत्या की वजह केंद्र में सत्ता परिवर्तन है? यह सवाल महाराष्ट्र सरकार भी पूछ रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि हत्या के कारणों में इस वजह की भी पड़ताल होगी कि क्या केंद्र में बीजेपी की सरकार आने की वजह से यह हिंसा तो नहीं हुई?
दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम से जब पुणे में दक्षिणपंथी संगठन हिंदू राष्ट्र सेना के समर्थकों द्वारा आईटी प्रोफेशनल की हत्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह बात कही. आपको बता दें कि हिंदू राष्ट्र सेना फेसबुक पर बाल ठाकरे और मराठी योद्धा शिवाजी की भड़काऊ तस्वीर पोस्ट करने से नाराज थे. संगठन के कार्यकर्ता ने एक इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि समय-समय पर राज्य सरकार केंद्र को विभिन्न घटनाक्रमों पर रिपोर्ट भेजती रहती है. इस घटना की रिपोर्ट भेजी गई है या नहीं, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ पुणे के बीजेपी सांसद अनिल शिरोले ने इस हिंसा को सही ठहराते हुए विवादित बयान दिया है. संसद में उन्होंने रिपोर्टरों से कहा, 'फेसबुक पर जो पोस्ट किया गया वह बेहद ही भड़काऊ था. इस क्रिया पर प्रतिक्रिया होना तय था.'
इन सबके बीच कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने हिंदू राष्ट्र सेना पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह पुणे की घटना के खिलाफ रैली निकालेंगे.