महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार गठन पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के मुखिया शरद पवार की तारीफ की है. उद्धव ठाकरे ने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजीनीति में चमत्कार कर दिया है. ठीक उसी तरह जैसे, कम से कम जगह में किसान गन्ने की ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादित करते हैं और पुरस्कार प्राप्त करते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इन्होंने कम से कम विधायकों के दम पर सरकार बनाई है. उद्धव ने यह बात पुणे के मांजरी गांव में स्थित वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट में कही.
भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि यह किसी को भूल नहीं करनी चाहिए कि हमारे विधायक ज्यादा हैं, इसलिए हमारी ही सरकार बनेगी. यहां देखिए, शरद पवार इन्होंने कम विधायकों के दम पर ही सरकार बनाई है.
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ठाकरे ने साफ दिल से कबूल किया कि वो बिलकुल ही अनजान हैं कि गन्ने के उत्पादन में टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि शुगर टेक्नॉलजी में उनको जानकारी उतनी ही है जितनी लोगों में समझ है कि चाय के प्याली में कितनी चीनी मिलाने से चाय कितनी मीठी होती है.
उद्धव ने बताई अपने बचपन की बात
बचपन की बातों का जिक्र करते हुए ठाकरे बोले कि बचपन में गन्ने का मीठा रस पीते हुए उन्हें बहुत मजा आता था. उन्हें बिलकुल समझ नहीं आता कि एक ओर गन्ना मिट जाता है, जबकि दूसरी ओर लोग गन्ने के मीठे रस का मजा लेते रहते हैं. उद्धव ठाकरे ने किसान की तुलना गन्ने से करते हुए बताया कि किसानों का त्याग गन्ने की तरह है. गन्ने की तरह लोगों के जीवन में मिठास लाते-लाते किसान खुद बर्बाद हो जाता है.
उद्धव ठाकरे के कहने का मतलब यह था कि किसानों की जिंदगी सुजलाम सुफलाम करने की जिम्मेदारी नेताओं की है. किसानों के कल्याण के बारे में नेता, मंत्री, सरकारी अधिकारी सही कदम उठाएं वरना VSI जैसे बड़े समारोह आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है.
मराठवाड़ा में जरूर स्थापित होगी VSI की एक शाखा
उद्धव ठाकरे ने बताया कि पहली सरकार में उनकी भूमिका सीमित थी. फडणवीस सरकार में बड़ी-बड़ी बातें ज्यादा होती थीं, लेकिन बहुत कम बातें असलियत में लाई जातीं. अब वैसा नहीं होगा. उद्धव ने कहा कि VSI की एक शाखा (ब्रांच) मराठवाड़ा में जरूर स्थापित की जाएगी ताकि मराठवाड़ा के किसान को VSI के अनुसंधान से भरपूर फायदा मिले.
बड़ी रकम वाले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
उद्धव ठाकरे के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था अगर ठीक करनी है तो किसानों का जीवन सुजलाम सुफलाम होना बहुत जरूरी है. इसलिए किसानों की ओर ध्यान देना ही होगा, उसको कर्जे से मुक्त करना ही होगा. वादा किया है कि हमारी सरकार किसानों का सारा कर्जा, बिना शर्त माफ करेंगे यानी करके ही रहेंगे. अभी तो सिर्फ दो लाख तक वाले कर्ज माफ करने की घोषणा की है लेकिन उसके ऊपर की रकम वाले किसानों के कर्जे भी माफ किए जाएंगे ये भी वादा है.
उद्धव ने दिया बड़ा आश्वासन
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मुश्किलें बहुत हैं लेकिन किसानों को कैसे मजबूत करना है इसके बारे में मिलकर निर्णय लेना है. एक नीति ऐसी बनानी है जिसे देश ही नहीं दुनिया सलाम करेगी.
पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनकी चुटकी लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी ने VSI में ही कहा था कि शरद पवार की ऊंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं. यहां पर तंज कसते हुए उद्धव बोले, "एक गलती की होगी, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री बनने का आदेश देकर आपसे दूसरी गलती नहीं होगी. यह मैं कहना चाहता हूं."