महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस एक रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बची हैं. शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे वह अपने इनोवा कार से जा रही थीं. उसी समय मुंबई के लोअर परेल में उनकी इनोवा कार का एक्सीडेंट हो गया.
जानकारी के मुताबिक, इस रोड एक्सीडेंट में सीएम की पत्नी सहित सभी लोग सुरक्षित हैं. हालांकि उनकी इनोवा कार को नुकसान पहुंचा है.
बताते चलें कि महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी अमृता एक्सिस बैंक में नौकरी करती है. वह बैंक में असोसिएट वाइस-प्रेजिडेंट हैं. सन् 2006 में फडनवीस के साथ उनका विवाह हुआ था. फडनवीस दंपती की पांच साल की बेटी भी है.