scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में टीपू-औरंगजेब को लेकर बवाल, तीन दिन में सांप्रदायिक तनाव के 12 मामले

महाराष्ट्र में बीते दिनों औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तारीफ में की गई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कई मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा कई जगहों पर हिंदू संगठन की रैली में पथराव की घटनाएं सामने आईं. पुलिस की ओर से बताया गया कि बीते तीन दिनों में ऐसे 12 मामले सामने आए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में 3 दिनों में तनाव की 12 घटनाएं (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में 3 दिनों में तनाव की 12 घटनाएं (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में बीते तीन दिनों में कोल्हापुर और अहमदनगर समेत छह जिलों में सांप्रदायिक तनाव के कम से कम 12 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इनमें ज्यादातर मामले सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान और मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ के बाद हुए हैं.  

Advertisement

कहां-कहां हुई घटनाएं-  

1- कोल्हापुर के एक 29 वर्षीय व्यक्ति को दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान की फोटो लगाकर कैप्शन में 'भारत का राजा' लिखा था. 

2- अहमदनगर जिले के 22 वर्षीय युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया गया.   

3- नासिक जिले के मालेगांव में दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों मालेगांव में कॉलेज के छात्रों के लिए करियर गाइडेंस कार्यक्रम के लिए आए थे और इस दौरान कथित तौर पर धर्मों की तुलना करने लगे. इन लोगों के खिलाफ धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का इरादा) और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

4- कोल्हापुर में बीते सप्ताह 31 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. पुलिस ने चार मामले दर्ज कर 41 लोगों को गिरफ्तार किया.  

5- अहमदनगर में संगमनेर के फकीरवाड़ा इलाके में जुलूस के दौरान औरंगजेब के पोस्टर ले जाने के बाद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.  

6- इस घटना के दो दिन बाद ही एक हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जिसमें पथराव की घटना सामने आई.  

7- सांगली जिले के कसबे दिगरास गांव के रहने वाले 17 वर्षीय लड़के ने अफजल खान की फोटो लगाकर कैप्शन में लिखा, 'बाप तो बाप होता है.' इसका वाट्सएप पर स्टेटस लगाया गया था. अफजल खान को छत्रपति शिवाजी महाराज का विरोधी माना जाता है. इससे सोमवार को इलाके में तनाव हो गया. अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 298 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द बोलना) के तहत मामला दर्ज किया गया.  

8- इसके बाद अज्ञात लोगों के एक समूह ने गांव की एक मस्जिद पर पथराव किया. पुलिस ने बताया कि 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दंगा समेत आईपीसी की प्रसांगिक धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.  

9- सतारा जिले के पुसेगांव में सोमवार सुबह अज्ञात लोगों के एक समूह ने मुस्लिम समुदाय के एक धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर लाल रंग फेंक दिया. अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

Advertisement

10- सतारा जिले के वाथर इलाके में सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान की तस्वीर कथित रूप से प्रसारित करने वाले एक मुस्लिम शख्स के आवास पर 40 से अधिक लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया. हमले के दौरान भीड़ ने अखिल मकसूद पटेल, उनके पिता और मां की पिटाई की. इस मामले में मारपीट-दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है.  

11- सतारा तहसील के सज्जनगढ़ के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुस्लिम समुदाय के एक 'पीरस्थान' में तोड़फोड़ की गई. अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार को सामने आई और मामला दर्ज किया गया. 

12- भंडारा जिले के तुमसर में सोमवार को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला भी दर्ज किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement