scorecardresearch
 

डिजास्टर टूरिज्म पर निकले हैं CM फडणवीस, बाढ़ के हालात का अंदाजा नहीं: NCP

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार को बाढ़ की स्थिति का अंदाजा ही नहीं था और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे. उन्होंने अचानक कल बैठक भी की. वक्त रहते स्थिति से निपटने का फैसला लिया जाता तो ऐसी भयावह स्थिति नहीं होती.

Advertisement
X
सांगली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हवाई मार्ग से बाढ़ का जायजा लिया (फोटो-कमलेश)
सांगली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हवाई मार्ग से बाढ़ का जायजा लिया (फोटो-कमलेश)

Advertisement

महाराष्ट्र इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है और उसके कई इलाके इन दिनों बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं. पिछले एक हफ्ते में बाढ़ के कारण एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन बाढ़ से ग्रस्त राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा चुनाव से पहले महाजनादेश यात्रा निकालने के कारण विपक्षियों के निशाने पर आ गए. मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डिजास्टर टूरिज्म के लिए निकले हैं.

नवाब मलिक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार को बाढ़ की स्थिति का अंदाजा ही नहीं था और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे. उन्होंने अचानक कल बैठक की. बाढ़ की तैयारी पर नवाब ने कहा कि वक्त रहते स्थिति से निपटने का फैसला लिया जाता तो ऐसी भयावह स्थिति नहीं होती.

Advertisement

सीएम ने कोल्हापुर का लिया जायाजा

राज्य सरकार की सुस्ती पर बरसते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने ही इन्हें जगाया तब जाकर अलमाती बांध का पानी छोड़ा जा रहा है.

इस बीच बाढ़ के कारण खराब होती जा रही स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज गुरुवार को बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए सांगली के अलावा कोल्हापुर में शिवाजी नगर क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कोल्हापुर में कल्याणी हॉल में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.

चुनावी यात्रा टालनी पड़ी

महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और देवेंद्र फडणवीस फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में लगे हैं और इसके लिए वह महाजनादेश यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन सुषमा स्वराज के निधन के कारण उन्होंने यह यात्रा एक दिन के लिए टाल दी थी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इससे पहले अपनी चुनावी यात्रा बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक दिन के लिए टाल दी थी. यात्रा टालने का मकसद भारी बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर आदि इलाकों में हालात का जायजा लेना था.

महाराष्ट्र में खासतौर पर कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है और खराब होती स्थिति के कारण सवा लाख से ज्यादा लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रखी  है. लगातार बारिश के कारण यहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. महाराष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 7 दिनों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने सांगली में आज हवाई सर्वे किया.

Advertisement

mah-flood2_080819071250.pngसांगली में बाढ़ की स्थिति (फोटो-कमलेश)

महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति इस कदर भयावह है कि वहां पर एनडीआरएफ की 28 टीमें भेज दी गई हैं जबकि 5 और भेजी जानी है. कर्नाटक में एनडीआरएफ की 11 टीमें भेजी गई है जबकि 5 और टीमें भेजी जानी हैं.

kolha_080819071347.pngकोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति (फोटो-कमलेश) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर महाजनादेश यात्रा निकाल रहे हैं. इसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राज्य के सीएम पर हमला बोला है. मुंबई एनसीपी अध्यक्ष नवाब मलिक ने कहा है कि मुख्यमंत्री डिजास्टर टूरिज्म के लिए निकले हैं. बाढ़ की स्थिति का अंदाजा सरकार को नहीं आया और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते हालात से निपटने के लिए फैसला लिया जाता तो स्थिति कुछ और होती.

Advertisement
Advertisement