महाराष्ट्र में उस्मानाबाद जिला के मरगा तहसील स्थीत एनुगुर गांव आए कांग्रसी नेताओं की सोने की थाली में खाना खाते यह तस्वीर खासी चर्चा में है.
दरअसल जिला परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यहां आए थे. इन्होंने यहां रैली में जाने से पहले पार्टी के ही एक कार्यकर्ता के घर गए, जहां उन्हें सोने की थालियों में शाही व्यंजन परोसे गए.
इन नेताओं में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील कुमार शिंदे, पार्टी के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हान, विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, विधायक बसवराज पाटिल और शिवराज पाटिल आदि शामिल थे.