महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को विधायक दल का नेता चुना गया है. आठ बार से विधायक बालासाहेब थोराट प्रोटेम स्पीकर की भी रेस में हैं. उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा गया है. हालांकि, माना जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बालासाहेब थोराट प्रोटेम स्पीकर नहीं बन पाएंगे.
Prithviraj Chavan, Congress: Tomorrow, at 11 am, members to take oath and at 5pm Pro-tem Speaker to hold Floor Test in Maharashtra Assembly. All 3 parties (Congress-NCP-Shiv Sena) are satisfied with the Supreme Court order. Devendra Fadnavis should resign today. pic.twitter.com/6cNGAMJf3w
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, कल (बुधवार) 11 बजे विधानसभा सदस्य शपथ लेंगे और 5 बजे प्रोटेम स्पीकर फ्लोर टेस्ट कराएंगे. तीनों पार्टियां (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए.
Nawab Malik, NCP on 'SC orders Floor Test in Maharashtra Assembly on Nov 27': Today's verdict of the SC is a milestone in Indian democracy. Before 5 pm tomorrow, it will be clear that BJP's game is over. In a few days, there will a govt of Shiv Sena-NCP-Congress in Maharashtra. pic.twitter.com/dTaw83RwqT
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला भारतीय लोकतंत्र में एक मील का पत्थर है. कल शाम 5 बजे से पहले यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी.