कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र में मंत्री बने पार्टी विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के मंत्रियों ने राहुल गांधी से की मुलाकात
माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के मंत्रियों से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को तरजीह देने की सलाह दी है. राहुल से मुलाकात के बाद कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की.
Maharastha Congress members with the newly appointed ministers met Sh. @RahulGandhi ji today pic.twitter.com/jKv9vV4kl0
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 31, 2019
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं. कांग्रेस की ओर से उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री के रूप में 10 विधायकों ने शपथ लिया है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के मंत्रियों ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने रिकार्ड बनाते हुए चौथी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नरीमन पॉइंट स्थित महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के बाहर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.