महाराष्ट्र में शुक्रवार को शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की पहली बार हुई बैठक के बाद कांग्रेस और एनसीपी ने साझा पीसी करते हुए कहा कि तीनों दलों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बैठक में सभी शीर्ष नेता मौजूद थे. शिवसेना के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा, हमने बातचीत में कई मुद्दे सुलझा लिए हैं लेकिन अभी कुछ मसलों पर बातचीत चल रही है. कांग्रेस और एनसीपी की शिवसेना के साथ शनिवार को फिर से बैठक होगी.
बैठक में एक बात साफ हो गई कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे होंगे लेकिन अलग-अलग नेताओं ने एक बात यह भी सामने रखीं कि अभी कुछ मुद्दों पर चर्चा बाकी है जिसके लिए तीनों दलों के नेता शनिवार को मुंबई में दोबारा बैठक करेंगे. शुक्रवार की बैठक में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि अभी कुछ मुद्दों पर सहमति होनी बाकी है जिसके लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई है. कुछ ऐसी ही बात सीनियर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कही. उन्होंने कहा, बैठक अभी अधूरी है, कल (शनिवार) तीनों दल फिर बैठेंगे और कुछ मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
क्या हुआ शुक्रवार की बैठक में?
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की दो घंटे लंबी चली महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को समाप्त हुई जिसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को स्वीकार करने का आग्रह किया गया. बैठक के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि शीर्ष पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है.
यहां पढ़ें महाराष्ट्र की पल-पल की खबर
शरद पवार ने कहा, "मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी एकमत हैं. उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए." उद्धव ने इतना ही कहा कि विस्तृत चर्चा की गई और तय किया जा रहा है कि कोई मुद्दा छूटे नहीं.
प्रस्तावित महाविकास अगाड़ी में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस शामिल हैं. शनिवार को इन पार्टियों की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस किए जाने की संभावना है, जिसमें मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, "शनिवार की प्रेस कांफ्रेंस के बाद हम जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करने का प्रयास करेंगे."