scorecardresearch
 

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के फिर से 10 हजार से कम केस, 190 और लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 9,361 मरीज मिले हैं. वहीं, 190 और लोगों की कोविड के चलते जान चली गई. मुंबई की बात करें तो यहां पर 733 नए कोविड के मरीज सामने आए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र कोविड केस
महाराष्ट्र कोविड केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 9361 नए कोरोना केस
  • 190 और मरीजों की गई जान
  • मुंबई में मिले महज 733 केस

लंबे समय तक कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गति धीमी पड़ने लगी है. विभिन्न राज्यों में मामले कम होने लगे हैं. इस बीच, महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के दस हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि 200 से कम लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला राज्य है. एक समय में राज्य में एक दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,361 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, 190 मरीजों की कोविड के चलते मौत हो गई है. आज 9,101 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए.

अभी तक 57,19,457 कोविड के मरीजों ने बीमारी को पराजित किया है. राज्य के रिकवरी रेट की बात करें तो यह अभी 95.76% है. वहीं, मृत्यु दर 1.97 फीसदी है. राज्य में कोरोना से मरने वाले 190 और लोगों में से 124 लोगों की जान पिछले 48 घंटों में गई है, जबकि 66 पिछले हफ्ते के हैं.

राज्य में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 3,95,14,858 कोविड जांचें करवाई जा चुकी हैं, जिसमें से 59,72,781 सैंपल्स पॉजिटिव मिल चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, अभी 7,96,297 लोग होम क्वारनटीन हैं और कुल 1,32,241 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका घर या फिर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

वहीं, मुंबई में 733 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और शहर में 19 लोगों की जान चली गई. 650 और लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. अभी मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 14,809 है. कुल 6,88,990 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक 15,298 लोगों की शहर में कोरोना के चलते जान जा चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement