scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 56647 नए केस, 669 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे में 56, 647 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 669 लोगों की मौत की भी खबर है. इसी बीच रहत भरी खबर यह भी है कि 51 हजार 356 लोगों ने इस बीमारी से जंग भी जीती है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्य में रविवार को 56, 647 नए मामले सामने आए हैं
  • 51 हजार 356 लोगों ने इस बीमारी से जंग भी जीती है

देश भर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ रोजाना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं रविवार को सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. राज्य में कई दिनों के बाद 24 घंटे के अंदर आने वाले मामले 60 हजार से कम आए हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में रविवार को 56, 647 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में यह आंकड़ा 3,672 है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे में 56, 647 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 669 लोगों की मौत की भी खबर है. इसी बीच रहत भरी खबर यह भी है कि 51 हजार 356 लोगों ने इस बीमारी से जंग भी जीती है. बता दें कि नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कुल मामलों का आंकड़ा 47 से ज्यादा हो गया है.

इसमें 6 लाख 68 हजार 353 सक्रीय मामले हैं. वहीं मौजूदा समय में 39, 96, 946 मरीज होम क्वारंटाइन हैं. वहीं 27, 735 मरीज इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में कुल मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार पार करते हुए 70,284 पहुंच गया है. 

देश में कोरोना संक्रमण के आए नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं. नई मौतों के बाद देश में हुई कुल मौतों की संख्या दो लाख आठ हजार से भी जादा हो चुका है. 

इसके आलावा अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी कोरोना का कहर जारी है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 394 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी के चलते दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 407 लोगों को काल के गाल में भेज दिया. की मौत होने की खबर है. नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 92 हजार 290 पहुंच गयी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement