Maharashtra Corona Crisis: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां बीते 24 घंटे में 57,640 नए कोरोना केस सामने आए और 920 लोगों की मौत हो गई. इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी कर रहा है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के कोरोना से लड़ने के तरीके की तारीफ की है. लेकिन यह केवल प्रशासन की नहीं बल्कि आपकी जीत है, क्योंकि आप नियमों का पालन नहीं करते तो यह नहीं होता.. इसलिए धन्यवाद.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो सख्ती लगाई है, उसपर मैंने बताया था कि धीरे-धीरे मामले कम हो रहे हैं. केस कुछ जिलों में कम हो रहे हैं तो कुछ जिलों में बढ़ रहे हैं. यह अच्छी बात नहीं है. दूसरे राज्यों में लॉकडाउन लग रहा है या फिर हमारी तरह सख्त नियम लगाए जा रहे हैं. आज यह भी कहा गया कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है ऐसे में सावधान रहिए.
सीएम उद्धव ने कहा कि 25 अप्रैल तक राज्य में करीब 7 लाख एक्टिव मामले थे, अब 6 लाख 41 हज़ार 600 मामले हैं. फिलहाल साढ़े 4 लाख आइसोलेशन बेड हैं, 12 हज़ार वेंटिलेटर हैं. टीकाकरण की बात करें तो 18 से 44 साल के 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश है. टीकाकरण पर केंद्र सरकार पर हमला नहीं करूंगा, लेकिन पूरे देश में टीके की कमी है.
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि 1700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की रोज़ हमें ज़रूरत है, इसलिए केंद्र से मांग है कि 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई और बढ़ाए. उन्होंने कहा कि राज्य में घर पर कैसे इलाज किया जा सकता है, अस्पताल में कैसे लाना है, कौन सी दवाई देना चाहिए, यह सभी को डॉक्टर्स ज़ूम कॉल के ज़रिए बता रहे हैं.
इस बीच महाराष्ट्र में बुधवार को 57,640 नए कोरोना केस सामने आए और 920 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कोरोना के 48,80,542 केस हो गए हैं. एक्टिव केस की संख्या 6,41,596 पहुंच गई है. जबकि कुल 41,64,098 लोग रिकवर भी हुए हैं. कुल 72,662 मौतें हो चुकी हैं.