scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: पुणे के इस परिवार ने पांच दिन में गवा दी 4 लोगों की जान

पुणे के रहने वाले अरुण गायकवाड़ पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उन्होंने कोरोना की इस दूसरी लहर के दौरान अपने परिवार के कई सदस्यों को हमेशा के लिए खो दिया है. 47 साल के अरुण ने पत्नी वैशाली (43) के साथ, दो सालों- अतुल जाधव(40) और रोहित जाधव (38), सास अलका (62) का निधन देख लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो-Reuters)
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो-Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना का भयंकर कहर
  • एक ही परिवार में कम दिनों में कई मौतें
  • एक कार्यक्रम बना सुपर स्प्रेडर

महाराष्ट्र में कोरोना की विस्फोटक स्थिति अभी भी कायम है. मामले पहले की तुलना में कम जरूर हुए हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. पुणे में भी हालात काफी चिंताजनक है और लगातार बढ़ रहे मामले स्थिति को और ज्याद खराब कर रहे हैं. इस बीच अब पुणे से ही एक ऐसे परिवार की कहानी सामने आई है जिसने कोरोना की वजह से सिर्फ पांच दिनों में अपने 4 सदस्य खो दिए.

Advertisement

पांच दिन में गवा दी 4 लोगों की जान

पुणे के रहने वाले अरुण गायकवाड़ पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उन्होंने कोरोना की इस दूसरी लहर के दौरान अपने परिवार के कई सदस्यों को हमेशा के लिए खो दिया है. 47 साल के अरुण ने पत्नी वैशाली (43) के साथ, दो सालों- अतुल जाधव(40) और रोहित जाधव (38), सास अलका (62) का निधन देख लिया है. इस समय वे पूरी तरह टूट गए हैं और सभी से इस वायरस को गंभीरता से लेने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

ये कार्यक्रम बना सुपर स्प्रेडर

वैसे जिस वजह से अरुण गायकवाड़ के परिवार पर कोरोना का ये कहर टूटा है, वो और ज्यादा हैरान करने वाला है. बताया गया है कि पुणे के धानोरी के रहने वाला जाधव परिवार पिछले महीने एक पारिवारिक रस्म को निभाने के लिए इकट्ठा हुआ था. दरअसल, जाधव परिवार के मुखिया की इस साल 15 जनवरी को मौत हुई थी. दो महीने बाद उसी से जुड़ी रस्म के लिए परिवार और रिश्तेदार 15 मार्च को इकट्ठा हुए थे. उस वक्त रोहित को ठंड और खांसी की शिकायत हुई. कोरोना टेस्ट कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद एक के बाद एक कई सदस्य इस वायरस का शिकार हो लिए और महज पांच दिन में चार लोगों ने अपनी जान गवा दी.

Advertisement

(अरुण गायकवाड़ की पत्नी)

क्लिक करें- कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, ब्लैक फंगस से निपटने पर भी चर्चा 

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी

बता दें कि महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक नए कोरोना केस रिपोर्ट करने वाला राज्य है. महाराष्ट्र के पुणे में पिछले कुछ दिन से हर दिन छह हजार से अधिक नए केस आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जहां गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू बेड्स, दवाओं के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है, वहीं जिनकी मौत हो जाती है उनका अंतिम संस्कार करना भी बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 46,781 नए मामले सामने आए. 816 लोगों की मौत हुई. 


ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement