scorecardresearch
 

Corona: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 40000 से ज्यादा नए मामले, 44 लोगों की मौत

Covid cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 40,805 नए कोविड केस सामने आए हैं. इतने ही समय में 27,377 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं. 

Advertisement
X
मुंबई के दादर स्टेशन पर एक यात्री का स्वाब नमूना एकत्र करता हेल्थ वर्कर.
मुंबई के दादर स्टेशन पर एक यात्री का स्वाब नमूना एकत्र करता हेल्थ वर्कर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का आज एक भी मरीज नहीं मिला
  • मुंबई में 2,550 नए कोविड मामलों की पुष्टि

Covid cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 40,805 नए कोविड केस सामने आए हैं. इस दौरान 44 मौतों की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 27,377 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं. खास बात यह रही कि आज राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

Advertisement

राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 1000 से ज्यादा कोरोना केस एक दिन के भीतर निकले हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085, नागपुर नगर निगम में 3477, मुंबई में 2550, नासिक शहरी एरिया में 1644, नवी मुंबई में 1166, अहमदनगर में 10236 और सतारा में  1069 कोरोना केस रविवार को दर्ज किए गए. 

वहीं, महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,437 मामलों में नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है.

देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना से 435 मरीजों की मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,89,844 हो गई है. रात 9:45 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 44 मौतें दर्ज की गईं जबकि तमिलनाडु में 40 कोरोना के मरीजों की जान गई. इस दौरान कुल 242,592 लोग ठीक हुए, जिससे देश भर में कोरोना को हराने वालों की संख्या 3,67,93,087 हो गई है. 

Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले. हालांकि, शनिवार की तुलना में चार हजार केस कम आए. शनिवार को 3.37 लाख केस मिले थे.   

 

Advertisement
Advertisement