महाराष्ट्र में अब नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. यह लगभग तय माना जा रहा है कि अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे का गुट मिलकर सरकार बनाएगा. इस बीच मंत्रियों की संभावित लिस्ट भी सामने आई है, जिनको देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. लिस्ट के हिसाब से एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं शिवसेना के 12 बागी विधायकों को भी इनाम में मंत्रिपद मिल सकता है.
फिलहाल मुंबई में भारतीय जनता पार्टी और गोवा में एकनाथ शिंदे गुट की बैठकें चल रही हैं. शिंदे आज गोवा से मुंबई पहुंचेंगे. वह अपने साथ बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र भी लेकर आएंगे.
यह भी पढ़ें - 'अपनों ने ही घोंपा खंजर', महाराष्ट्र की सत्ता जाने के बाद संजय राउत ने बयां किया दर्द
महाराष्ट्र कैबिनेट में बीजेपी से किसे मिल सकती है जगह?
बीजेपी से इनको बनाया जा सकता है राज्य मंत्री
एकनाथ शिंदे ग्रुप से किसे बनाया जा सकता है कैबिनेट मंत्री
एकनाथ गुट से इन्हें बनाया जा सकता राज्य मंत्री
फिलहाल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं.