महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके साथ इस समय 12 सांसद मौजूद हैं और उन्हें प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक का समर्थन मिल रहा है. ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि एकनाथ शिंदे इस समय दिल्ली में मौजूद हैं.
वे पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. उनकी लोकसभा स्पीकर से भी बातचीत हुई है. इस सब पर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमे पीएम, गृहमंत्री और केंद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है. पीएम ने कहा है कि वे राज्य के विकास के लिए हमारा पूरा समर्थन करने वाले हैं. हमने महाराष्ट्र के लोगों के लिए ही ये जिम्मेदारी ली है. लोगों की परेशानियां दूर हों, ये मेरी सरकार का उदेश्य है. किसानों में आत्महत्या कम हो, ये हमारा उदेश्य है.
वैसे जो 12 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ दिल्ली में रहे हैं, उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है. इस समय दिल्ली में हेमंत गोडसे, सदाशिव लोखंडे, गोपाल तुमाने, संजय मांडलिक, हेमंत पाटिल, श्रिरंग बरने, राजेंद्र गावित, भागवा गवाली और राहुल शेवाले मौजूद हैं. ये सभी शिंदे गुट के ही नेता हैं और उन्होंने उद्धव सरकार को गिराने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी. इसी लिस्ट में से राहुल शेवाले को तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लोकसभा में पार्टी का फ्लोर लीडर बनाना चाहते हैं.
लोकसभा स्पीकर को एक ज्ञापन के जरिए ये मांग कर दी गई है, अभी तक कोई फैसला तो नहीं हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खासा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा स्पीकर ने राहुल शेवले को ही फ्लोर लीडर मान लिया है. लेकिन इन दावों के बीच जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक अभी तक लोकसभा स्पीकर ने अपना निर्णय नहीं लिया है, वे कल जरूर कोई फैसला ले सकते हैं.