scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: CM शिंदे के साथ शिवसेना के ये 12 सांसद, कहा- हमारे पास PM, गृहमंत्री और केंद्र का समर्थन

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उन्हें और उनकी सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पूरा समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि राज्य के विकास के लिए पीएम अपना योगदान देने वाले हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके साथ इस समय 12 सांसद मौजूद हैं और उन्हें प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक का समर्थन मिल रहा है. ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि एकनाथ शिंदे इस समय दिल्ली में मौजूद हैं.

Advertisement

वे पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. उनकी लोकसभा स्पीकर से भी बातचीत हुई है. इस सब पर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमे पीएम, गृहमंत्री और केंद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है. पीएम ने कहा है कि वे राज्य के विकास के लिए हमारा पूरा समर्थन करने वाले हैं. हमने महाराष्ट्र के लोगों के लिए ही ये जिम्मेदारी ली है. लोगों की परेशानियां दूर हों, ये मेरी सरकार का उदेश्य है. किसानों में आत्महत्या कम हो, ये हमारा उदेश्य है.

वैसे जो 12 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ दिल्ली में रहे हैं, उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है. इस समय दिल्ली में हेमंत गोडसे, सदाशिव लोखंडे, गोपाल तुमाने, संजय मांडलिक, हेमंत पाटिल, श्रिरंग बरने, राजेंद्र गावित, भागवा गवाली और राहुल शेवाले मौजूद हैं. ये सभी शिंदे गुट के ही नेता हैं और उन्होंने उद्धव सरकार को गिराने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी. इसी लिस्ट में से राहुल शेवाले को तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लोकसभा में पार्टी का फ्लोर लीडर बनाना चाहते हैं.

Advertisement

लोकसभा स्पीकर को एक ज्ञापन के जरिए ये मांग कर दी गई है, अभी तक कोई फैसला तो नहीं हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खासा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा स्पीकर ने राहुल शेवले को ही फ्लोर लीडर मान लिया है. लेकिन इन दावों के बीच जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक अभी तक लोकसभा स्पीकर ने अपना निर्णय नहीं लिया है, वे कल जरूर कोई फैसला ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement