scorecardresearch
 

Maharashtra: 3 महीने के बच्चे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंचीं NCP विधायक, सदन पहुंचकर कह दी ये बात

एनसीपी विधायक सरोज ने 30 सितंबर को ही बच्चे को जन्म दिया है. तीन महीने के बच्चे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंची विधायक ने कहा कि कोरोना की वजह से बीते ढाई साल में नागपुर में विधानसभा का एक भी सत्र आयोजित नहीं हुआ. मैं अब मां बन गई हूं इसलिए मैं यहां अपने मतदाताओं के सवालों का जवाब लेने आई हूं. 

Advertisement
X
एनसीपी विधायक सरोज अहिरे
एनसीपी विधायक सरोज अहिरे

महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को एक बेहद अलग नजारा देखने को मिला. एनसीपी विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे अपने तीन महीने के बच्चे के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेने यहां पहुंची थी. इस दौरान उनके पति और सास भी उनके साथ थी. ब्राउन रंग की साड़ी पहने सरोज अपने 10 हफ्ते के नवजात को हाथों में थामे जैसे ही सदन परिसर में घुसी, सभी की नजरें उन्हीं थम गई.  

Advertisement

एनसीपी विधायक सरोज ने 30 सितंबर को ही बच्चे को जन्म दिया है और अब तीन महीने के बच्चे के साथ वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंची. 

उन्होंने विधानसभा पहुंचकर कहा कि कोरोना की वजह से बीते ढाई साल में नागपुर में विधानसभा का एक भी सत्र आयोजित नहीं हुआ. मैं अब मां बन गई हूं इसलिए मैं यहां अपने मतदाताओं के सवालों का जवाब लेने आई हूं. 

उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे को रोजाना सदन में लाना चाहेगी ताकि वह काम के साथ-साथ अपने बच्चे का भी ख्याल रख सकें.

उन्होंने कहा कि हालांकि सदन परिसर में महिला विधायकों के लिए कोई फीडिंग रूम या क्रैच की सुविधा नहीं है. मुझे लगता है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कुछ बंदोबस्त करने चाहिए ताकि अधिक संख्या में महिला विधायकें अपने नवजात बच्चों को साथ ला सकें. 

Advertisement

बता दें कि सरोज 2019 में विधायक चुनी गई थीं. उसके बाद फरवरी 2021 में उनकी सादी हो गई थी. नासिक के Deolali निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सरोज ने समय पर सदन पहुंचने के लिए अपने परिवार के साथ 500 किलोमीटर का सफर तय किया. 

मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए करीब 7 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. विधान भवन, जहां विधानमंडल के दोनों सदन मिलते हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम और डिप्टी सीएम के आधिकारिक आवास 'रामगिरी' और 'देवगिरी' पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement