लोकप्रिय टैलेंट शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" से जुड़े विवाद में महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का बयान दर्ज किया है. इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद साइबर सेल ने रैना को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान रैना ने माफी मांगी और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह शो के फ्लो में हो गया.
समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने अपने बयान में माना कि शो के दौरान उन्होंने जो कहा, उस पर उन्हें गहरा अफसोस है. उन्होंने कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि मुझसे गलती हुई. शो के दौरान सबकुछ फ्लो में हो गया और मैंने जो भी कहा, वह बिना सोचे-समझे कहा. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था."
उन्होंने आगे कहा कि वह इस घटना से सीख लेंगे और भविष्य में इस तरह की कोई भी गलती न हो, इसका पूरा ध्यान रखेंगे. समय रैना ने यह भी खुलासा किया कि इस विवाद का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि वह इस पूरी घटना से बेहद तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
उन्होंने यह भी बताया कि उनका हाल ही में हुआ कनाडा टूर भी इस विवाद की वजह से अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का एहसास है कि मैंने जो कहा वह गलत था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं."
मामले की जांच जारी
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यदि समय रैना के बयान से साइबर सेल संतुष्ट नहीं होती, तो उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी. कई लोगों ने समय रैना के बयान को गंभीर बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह एक निर्दोष गलती थी और उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए.
यह मामला मुख्य रूप से पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था. इलाहाबादिया ने समय रैना के वेब शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" पर माता-पिता से जुड़ी विवादित टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद भारी आक्रोश फैल गया और कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गईं. समय रैना को कई बार समन भेजा गया था, लेकिन वह विदेश में होने के कारण पेश नहीं हो पाए. हाल ही में भारत लौटने के बाद, उन्होंने सोमवार को महाराष्ट्र साइबर मुख्यालय में अपना बयान दर्ज कराया.
रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी सहित कई अन्य के बयान दर्ज
अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में पहले ही रणवीर अल्लाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के बयान दर्ज कर चुकी है. यह मामला फरवरी 2025 में तब सुर्खियों में आया, जब रणवीर अल्लाबादिया ने "इंडियाज गॉट लैटेंट" के एक एपिसोड में माता-पिता और सेक्स पर विवादास्पद टिप्पणियां कीं. इस क्लिप के वायरल होने के बाद, ऑनलाइन और ऑफलाइन बड़े पैमाने पर नाराजगी देखी गई, जिससे कई पुलिस शिकायतें दर्ज हुईं.