झूठी शान के लिए हत्या के एक मामले में ऊंची जाति की एक लड़की के साथ प्रेम संबंधों के चलते एक दलित लड़के की हत्या करके उसका शव पेड़ पर लटका दिया गया.
अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी धीरज पाटिल ने आज बताया कि 28 अप्रैल की रात को 17 वर्ष के एक लड़के का शव जिले की जमखेद तहसील के खारदा गांव के निकट खनहोबा पहाड़ी के पास एक पेड़ पर टंगा मिला. बाद में लड़के के पिता राजू रामदेव अगे ने दो व्यक्तियों सचिन हौसराव गोलेकर (21) और शेषराव येवले (42) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने ऊंची जाति की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध होने के कारण उनके पुत्र की हत्या की है.
दोनो संदिग्ध हत्यारों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है.