scorecardresearch
 

फोन पर दलित युवक ने लगाई अंबेडकर रिंगटोन, हत्या

महाराष्ट्र के शिरडी में कथित तौर पर अंबेडकर गाने की मोबाइल रिंगटोन रखने पर एक दलित युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कथित तौर पर शामिल आठ में से चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
डॉ. भीम राव अंबेडकर
डॉ. भीम राव अंबेडकर

महाराष्ट्र के शिरडी में कथित तौर पर अंबेडकर गाने की मोबाइल रिंगटोन रखने पर एक दलित युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कथित तौर पर शामिल आठ में से चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

शिरडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दो हमलावरों को गोवा से, एक को पुणे से जबकि चौथे को शिरडी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कोटे, रूपेश वाडेकर, एस वाडेकर और सुनील जाधव के तौर पर हुई है. मामले में शामिल चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

अधिकारी ने बताया कि 16 मई को करीब दो बजे नर्सिंग का छात्र सागर शेजवाल अपने दो चचेरे भाइयों के साथ एक शराब की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी उसके फोन पर एक फोन आया. वह शिरडी में एक शादी में शामिल होने आया था. अधिकारी ने बताया कि फोन की जो रिंगटोन बजी, वो अंबेडकर द्वारा दलितों के लिए किए गए कार्यों की तारीफ करती है. यह सुनकर वहां बैठे आठ युवक भड़क गए और उससे इसे बंद करने को कहा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनो पक्षों में बहस होने लगी और हमलावरों ने सागर को शराब की बोतल से मारा और फिर लातों और घूसों से पीटने लगे. फिर वे उसे घसीट कर बाहर लेकर गए, उसे मोटरसाइकिल पर रखा और उसे पास के जंगल में ले गए.

इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement