scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस एकनाथ खडसे के बंगले पर, क्यों लग रहीं राजनीतिक अटकलें?

महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने जलगांव दौरे पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के बंगले पर पहुंचकर महाराष्ट्र की राजनीति को नई सियासी हवा दे दी है. उन्होंने बीजेपी सांसद रक्षा खडसे से भी मुलाकात की. कभी बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार एकनाथ खडसे देवेंद्र फडणवीस पर कई सियासी आरोप लगा चुके हैं.

Advertisement
X
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो-PTI)
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी छोड़ एनसीपी के साथ हैं एकनाथ खडसे
  • देवेंद्र फडणवीस से है राजनीतिक दुश्मनी
  • देवेंद्र फडणवीस के दौरे पर बढ़ी सियासी हलचल

नेशलनिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता एकनाथ खडसे के बंगले पर जाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस जलगांव दौरे पर थे, उन्होंने एकनाथ खडसे के कोथड़ी स्थित आवास पर जाकर उनकी बहू और बीजेपी सांसद रक्षा खडसे से मुलाकात की.

Advertisement

एकनाथ  खडसे और देवेंद्र फडणवीस के बीच राजनीतिक दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है. एकनाथ खडसे ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र फडणवीस की वजह से उन्हें भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एकनाथ खडसे के सभी आरोपों से इनकार कर दिया था.

एनसीपी में जाने से पहले ही दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं, ऐसे में एकनाथ खडसे के घर जाना महाराष्ट्र की राजनीति में नए इशारे कर रहा है. हालांकि उन्हेंने खडसे की बहू रक्षा खडसे से मुलाकात की. माना जा रहा है यह सद्भावना यात्रा है.

देवेंद्र फडणवीस ने लिखा सोनिया को पत्र- ये वक्त राजनीति का नहीं, ये पब्लिक है सब जानती है
 
जलगांव को एकनाथ खडसे का महत्वपूर्ण किला माना जाता है. पूर्व सीएम की इस सद्भावना यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चर्चा चल रही है कि यह दौरा राजनीतिक हिसाब होगा. खडसे के पार्टी छोड़ने के बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं एकनाथ खडसे फिलहाल मुम्बई में हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कहीं यह 'मिशन लोटस' का हिस्सा तो नहीं है.

 

Advertisement
सांसद रक्षा खडसे से की देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात.

जलगांव दौरे पर क्यों थे फडणवीस?
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को जलगांव जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरे की शुरुआत मुक्ताईनगर से की है. इस बीच, देवेंद्र फडणवीस ने कोथड़ी स्थित एकनाथ खडसे के आवास की ओर रुख किया और रक्षा खडसे से  शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरीश महाजन भी मौजूद थे. इस स्थान पर उन्होंने रक्षा खडसे से जानकारी ली और बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की.

दरअसल जलगांव जिले के मुक्ताईनगर और रावेर तहसील में पिछले सप्ताह भारी प्री-मानसून बारिश हुई थी. इससे केले के बागों सहित घरों को भारी नुकसान हुआ है. देवेंद्र फडणवीस आज जलगांव जिले का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं. दौरा शुरू करने से पहले, उन्होंने मुक्ताईनगर तहसील के कोथली में खडसे के घर का सद्भावना दौरा किया.

(जलगांव से मनीष जोगी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्रः BJP नेता से मिला तो रेमडेसिविर सप्लायर को परेशान कर रही सरकार- फडणवीस
फडणवीस के भतीजे को वैक्सीन कैसे लगी? सफाई में बोले पूर्व CM- वो मेरा दूर का रिश्तेदार, मुझे नहीं पता

 

Advertisement
Advertisement